आज का ज्ञान

1. सही निवेश सिद्धान्त कभी भी अल्प अवधि (short-term) और असामान्य रिटर्न्स (abnormal returns) का वादा नही करते है।…… & वे हमेशा धीमे-स्थिर (slow and growing) और दीर्घकालिक रिटर्न्स पर हमेशा focus करते है।

2. शेयर बाजार निवेषीकरण में किसी sector को judge करने का सही तरीका नही है अगर कोई एक विशेष sector में निवेश करने का प्लान कर रहा है यानी आपकी पूरी पूंजी एक ही sector में नही लगानी चाहिये उसको various sector में divide करनी चाहिये।

Share Market Bubble

excessive optimism and overconfidence are the main causes of bubbles

अत्यधिक आशावाद और अति आत्मविश्वासी होना शेयर बाजार में BUBBLE TRAP का मुख्य कारण हैं

BUBBLE ie…… मतलब जब लोग बाजार की वास्तिविकता से संपर्क खो देते है। यूफोरिया का ओरा बना देते है ….. जब बहुत सारे लालची निवेशक किसी को अपने लालच का फायदा उठाने की अनुमति देना शुरू कर देते है।…….

और ये उस “snowballing effect” तरह जैसे जैसे बॉल बर्फ पर रगड़ती जाती है वो आकार में धीरे धीरे विशाल होती जाती है और शेयर बाजार का bubble form होता ……..

सीधी बात करे तो यहाँ “any good idea taken too far leads to bad result” का खेल चलता है जिसका बहुत अच्छा example IT bubble in 1999-2000. और हर्षद मेहता बूम 1992-1993.

Investor sentiment plays an important role in the formation of a bubble.

Bubble Building Process

Share Market ऐसा place है शादी के ढोल तो बजते है लेकिन शादी उस place में नही होती है Good day

Dhandho Rule

इतिहास ने साबित किया है अपने खराब समय मे बेचे जाने वाले बिज़नेस अंत मे अपने असल दाम में आ जाते है

History has proved that businesses sold in their bad times come to their real cost in the end.

जब हम बकाया प्रबंधन के साथ उत्कृष्ट व्यवसायों के अंश होते हैं, तो हमारी पसंदीदा निवेश की अवधि लंबे समय के लिए होती है।

Design a site like this with WordPress.com
Get started