1. सही निवेश सिद्धान्त कभी भी अल्प अवधि (short-term) और असामान्य रिटर्न्स (abnormal returns) का वादा नही करते है।…… & वे हमेशा धीमे-स्थिर (slow and growing) और दीर्घकालिक रिटर्न्स पर हमेशा focus करते है।
2. शेयर बाजार निवेषीकरण में किसी sector को judge करने का सही तरीका नही है अगर कोई एक विशेष sector में निवेश करने का प्लान कर रहा है यानी आपकी पूरी पूंजी एक ही sector में नही लगानी चाहिये उसको various sector में divide करनी चाहिये।

